भीण्डर के हॉस्पिटल रोड की घटना, पोस्टमार्टम के बाद पीहर पक्ष ने किया अंतिम संस्कार
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के हॉस्पिटल रोड पर एक विवाहिता सुबह उठकर अपने ही कमरे में 5 वर्ष के बेटे को बिस्तर पर सोता छोड़ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जब बेटे की नींद खुली तो मां को ऐसे लटका देखकर चिल्लाया, जिस पर परिजन दौड़कर अंदर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा करके पीहर पक्ष को सौंपा, जिसका अंतिम संस्कार मंगलवाड़ के निकट मोरवन गांव में हुआ।
पुलिस के अनुसार मोरवन गांव निवासी मनीष रेगर पिता भागीरथ रेगर ने रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि उसकी बहन पुनम रेगर (24) की 8 वर्ष पहले वर्ष 2017 में भीण्डर निवासी लोकेश पिता सत्यनारायण रेगर से शादी हुई थी।
इस दौरान कभी-कभी छोटी-बड़ी बात पर विवाद होता रहता था। सुबह 11 बजे सूचना मिली कि पूनम ने आत्महत्या कर दी तो तुरंत पिता सहित परिवारजन भीण्डर हॉस्पिटल पहुंचे। जहां पुलिस को रिपोर्ट देकर शव का पोस्टमार्टम करवा करके अंतिम संस्कार के लिए मोरवन लेकर गये।
उल्लेखनीय हैं कि पति-पत्नी के बीच एक दिन पहले रात्रि में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके चलते पूनम ने सुबह उठकर अपने ही कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी, इस दौरान कमरे में मृतका का 5 वर्ष का बेटा भी सो रहा था।
जिसने उठकर मां को ऐसे लटकते हुए देखकर चिल्लाने पर परिजन दौड़ करके पहुंचे और खिड़की तोड़कर अंदर घूसे और फंदे से उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका का पति भीण्डर में ही टायर रिपेयरिंग की दूकान लगाता है।
ADVT