वाताञ्जय ब्रेकिंग

भीण्डर के प्रताप स्मारक में मनाई महाराणा प्रताप जयंती

By vatanjaymedia

June 10, 2024

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के रेलवे स्टेशन पर स्थित महाराणा प्रताप स्मारक में रविवार को महाराणा प्रताप जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इतिहासविद् मोहनसिंह राणावत थे। अध्यक्षता डॉ. नरेन्द्र सिंह शक्तावत ने की। विशिष्ट अतिथि प्रतापसिंह शक्तावत, गोविन्द सिंह शक्तावत, शिक्षाविद् प्रकाश वया, अर्जुनसिंह शक्तावत, शेरसिंह शक्तावत आदि थे। स्मारक में स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सभी अतिथियों व समाजजनों ने पुष्पांजलि की।

इसके बाद नन्हें बालकों ने महाराणा प्रताप की जीवनी पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, गीत, संगीत की प्रस्तुतियां दी। जिसमें प्रणव चौबीसा, हिमांशी शक्तावत, गजराजसिंह शक्तावत, वेदांतराज सिंह ने महाराणा प्रताप की विभिन्न कविताएं प्रस्तुत करके कार्यक्रम में जोश भर दिया। हंसराजसिंह, प्रतिभा, दिव्यांशीराज ने योग प्रदर्शन करके स्वस्थ रहने का संदेश दिया। वहीं कानोड़ की बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुती पेश की।

मुख्य अतिथि इतिहासविद् मोहनसिंह राणावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप के त्याग, बलिदान और स्वाभिमान को याद करते हुए आज के जीवन में किस प्रकार समाज को प्रताप की तरह नेतृत्व प्रदान कर सकते है। महाराणा प्रताप के आदर्शों को अपने जीवन में उतार करके चलेंगे तो ये उनकी लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में दलपतसिंह शक्तावत, मदन भोजावत, भूपेन्द्र जोशी आदि ने संबोधित किया। संचालन दशरथ सिंह चौहान ने किया व धन्यवाद देवनारायण सिंह शक्तावत ने दिया। कार्यक्रम में प्रद्युमनसिंह, रणजीतसिंह, कुंवरपालसिंह, विक्रमसिंह, युद्धवीरसिंह, यशवर्द्धनसिंह, दशरथसिंह, यश मंदावत, सुरेश साहु, चन्द्रपालसिंह, कुशालसिंह सहित विभिन्न गांवों के समाजजन उपस्थित थे।

ADVT