वाताञ्जय ब्रेकिंग

भीण्डर में लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किये देवदर्शन, आमजन ने किया स्वागत

By vatanjaymedia

July 10, 2024

भीण्डर के आराध्यदेव नृसिंह भगवान व श्रीधर भगवान के किये दर्शन

Bhinder@VatanjayMedia

मेवाड़ राजघराने के डॉ.लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ बुधवार को भीण्डर पहुंचे। यहां उन्होंने भीण्डर के आराध्यदेव नृसिंह भगवान और श्रीधर भगवान के दर्शन किये। इस दौरान विभिन्न जगहों पर आमजनों ने मेवाड़ का भव्य स्वागत भी किया। मेवाड़ भीण्डर में द कैमरा वाला के नये स्टूडियो  के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए आएं थे।

भगवान को चढ़ाया भोग, किये दर्शन

डॉ.लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ बुधवार शाम करीब 5.20 बजे भीण्डर सूरजपोल चौराहे पर पहुंचे। यहां पर आमजनों ने पुष्पवर्षा और माला पहनाकर स्वागत किया। यहां से ढोल-नगाड़ों के साथ पैदल ही भीण्डर के आराध्यदेव नृसिंह भगवान मन्दिर पहुंचे। यहां पर मेवाड़ ने नृसिंह भगवान को भोग चढ़ाया और आरती करके दर्शन किये। इसके बाद मन्दिर के बाहर चौबीसा समाजजनों ने माला व मेवाड़ी पाग पहनाकर स्वागत किया और नृसिंह भगवान की तस्वीर भेंट की। इस दौरान उपस्थित सैकड़ों लोगों ने भगवान के जयकारे लगाएं।

श्रीधर भगवान के दर्शन कर ली परिक्रमा

नृसिंह भगवान मन्दिर से मेवाड़ पैदल ही श्रीधर भगवान मन्दिर पहुंचे। यहां पर सबसे पहले मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष कुबेरसिंह चावड़ा व पदाधिकारियों ने स्वागत किया। डॉ.लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने श्रीधर भगवान को भोग चढ़ा करके आरती की। इसके बाद मन्दिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। यहां पर मेवाड़ को मन्दिर के इतिहास के बारे में जानकारी दी। इसके बाद डॉ.लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ का रामपोल बस स्टेण्ड पर स्वागत किया गया।