क्रय विक्रय सहकारी समिति के सेवानिवृत कर्मचारी चुन्नी लाल अहीर के घर पर चोरों ने किया हाथ साफ
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के कालिका माता रोड पर एक मकान पर देर रात को चोरों ने नकदी और लाखों के जेवरात चोरी करके फरार हो गये। चोरी का पता लगते ही भीण्डर पुलिस को तुरंत सूचना देने पर देर रात 2.30 बजे थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर मय जाप्ता मौके पर पहुंच गये, लेकिन चोर हाथ नहीं लगे। जानकारी के अनुसार भीण्डर क्रय विक्रय सहकारी समिति के सेवानिवृत कर्मचारी चुन्नी लाल अहीर के मकान पर सोमवार रात को अज्ञात बदमाशों ने मकान के दांयी तरफ खिड़की तोड़कर घर के अंदर प्रवेश करके एक कमरे में रखे लाखों के माल और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
देर रात पोता आया तो पता चला घर में हो गई चोरी
पुलिस थाने में भीण्डर निवासी चुन्नीलाल अहीर ने रिपोर्ट देकर बताया कि कालिका माता रोड पर कृष्णा कॉलोनी में मकान स्थित है। जहां पर सोमवार रात को चुन्नीलाल और उनकी पत्नी एक कमरे में सो रहे थे, दूसरे कमरे में उनका पुत्र रमेश अहीर और उनका परिवार सो रहा था। वहीं उनका पोता राहुल कुमार अहीर कृष्णा क्रशिंग प्लांट से रात 2.10 बजे घर लौटा। घर लौटने पर मुख्य दरवाजे के बाहर से कुंडी लगने पर उसको शंका हुई तो तुरंत उसने रमेश अहीर को फोन करके जगाया।
राहुल अहीर ने कुंडी खोलकर अंदर पहुंचा और कमरा देखा तो उसमें सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ था। वहीं अपने दादा चुन्नीलाल अहीर का कमरा देखा तो उसके भी बाहर से कुंडी लगा रखी थी ताकि जाग होने पर बाहर नहीं आ पाएं। इसके बाद सूचना देकर पुलिस को बुलाया, जिस पर थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर मय जाप्ता मौके पर पहुंच करके तुरंत आसपास क्षेत्र में खोजबीन की, लेकिन कोई बदमाश हाथ नहीं लगे। चुन्नीलाल अहीर ने रिपोर्ट में बताया कि चोरों ने अलमारी में रखे हुए दो लाख नकद, सोने के आभुषण जिसमें कंदोरा, गले की कुसिया, मंगलसुत्र, दो चैन, ब्रासलेट, बाजूबंद, 6 चुड़ियां, 4 तोला सोना, एक किलो चांदी के आभुषण चोरी करके ले गये।
घर के बरामदे की खिड़की तोड़कर किया प्रवेश
चुन्नीलाल अहीर के मकान में बदमाशों ने बरामदे की खिड़की पर लगी हुई लोहे की ग्रिल को खोलकर खिड़की तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। यहां आते ही बदमाशों ने सबसे पहले चुन्नीलाल के कमरे को बाहर से बंद कर दिया और फिर जिस कमरे में कोई नहीं सो रहा था वहां जाकर उसकी अलमारी तोड़ करके उसमें रखे हुए दो लाख नकद और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान चोरों ने अलमारी में रखा हुआ सामान और पंलग पर रखे हुए बिस्तर सभी को बिखेर दिया था। पुलिस ने देर रात आसपास के इलाकों एवं अन्य स्थानों पर भी खोजबीन की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे।
ADVT