वाताञ्जय ब्रेकिंग

भीण्डर में रिमझिम बारिश, प्रमुख जल स्त्रोत झडू बांध में केवल एक मीटर पानी

By vatanjaymedia

September 06, 2024

सितम्बर माह में बारिश से आस, आधे-अधूरे ही भरे हैं जलाशय

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का सभी को इंतजार हैं, अभी तक बरसे पानी से जलाशय के केवल आधे-अधूरे ही भरे है। जबकि भीण्डर का प्रमुख जल स्त्रोत झडू बांध में अभी तक केवल एक मीटर पानी ही आया है।

सभी को सितम्बर माह में अच्छी बारिश की आस लगाकर बैठे हैं तो प्रमुख जलस्त्रोत झडू बांध सहित सभी जलाशय लबालब हो जाएं और कुएं-बावड़ियां पानी से भर जाएं।

अभी तक 570 मिमी बारिश दर्ज, जलाशयों में आवक कम

भीण्डर नगर में अभी तक 570 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है। लेकिन बारिश के मुकाबले जलाशयों में आवक कम हुई है। भीण्डर में औसत बारिश 625 मिमी होती है। उसके मुकाबले अब केवल 55 मिमी वर्षा की ही जरूरत हैं लेकिन जलाशयों में पानी की आवक को देखते हुए अभी भी 150 से 200 मिमी बारिश होने पर जलाशय लबालब हो सकेंगे।

प्रमुख जल स्त्रोत झडू बांध में भराव क्षमता करीब 13 मीटर हैं और अभी तक केवल एक मीटर पानी ही आया है। 12 मीटर पानी के लिए कम से कम 150 से 200 मिमी वर्षा की और जरूरत है। इसके अलावा भीण्डर का कड़ेचा एनिकट भी अभी तक केवल आधे से कम पानी आया है।

हालांकि भीण्डर नगर में स्थित गंभीर सागर व दवेला तालाब में पानी की अच्छी आवक हुई हैं और ये दोनों तालाब 5-6 फीट पानी की आवक के बाद ओवरफ्लो हो जायेंगे। लेकिन मदन सागर में अभी तक पानी की आवक नहीं हुई है।

गणपति महोत्सव में अच्छी बारिश की कामना

भीण्डर नगर एवं आसपास क्षेत्र में अच्छी बारिश के लिए लोग भगवान गणपति से प्रार्थना कर रहे है। आज से शुरू हो रहे 10 दिवसीय गणपति महोत्सव में भगवान प्रसन्न होकर भीण्डर में जमकर बदरा बरसा देंगे तो सभी जलाशय लबालब हो जायेंगे।

इसके लिए सभी भगवान से लगातार प्रार्थना कर रहे है। कृषि अधिकारी मदनसिंह शक्तावत ने बताया कि शुक्रवार शाम तक दिनभर में केवल 6 मिमी वर्षा दर्ज की गई वहीं अभी तक भीण्डर में 570 मिमी वर्षा हो चुकी है।

ADVT