वाताञ्जय ब्रेकिंग

भीण्डर को जिला बनाने के लिए जिताना होगा मजबूत पैरवी करने वाला नेता

By vatanjaymedia

November 23, 2023

जनता सेना की भीण्डर आमसभा में उमड़ा जनसैलाब, आज जनसम्पर्क कार्यक्रम

Bhinder@VatanjayMedia

वल्लभनगर विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबले रोचक होता जा रहा हैं जिसके तहत जनता सेना राजस्थान भीण्डर के हींता दरवाजे के बाहर भव्य आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि भीण्डर को जिला बनाने की मांग की थी, लेकिन कांग्रेस विधायक ने मजबूत पैरवी नहीं की। इसलिए भीण्डर को जिला बनाने के लिए मजबूत पैरवी करने वाला जनता सेना को नेता जीता करके भेजना होगा। जनता सेना ने पहले भी भीण्डर-कानोड़ तहसील की वर्षों की मांग को पूरा करने का वादा निभाया था।

जनता सेना प्रत्याशी दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर ने कहा कि भीण्डर परिवार का आपसभी से सदियों से जुड़ाव रहा हैं और ये लगातार जारी रहेगा। लेकिन हमारा ये अंतिम चुनाव हैं और इस स्वाभिमान की लड़ाई में हमें आप सभी का साथ जरूरी चाहिए, आज वल्लभनगर को भगवान हनुमान जैसे सेवक की जरूरत हैं जो सभी समाज का काम कर सकें। सभा के दौरान जनता सेना के समर्थन में मोबाइल की लाइट चलाई तो माहौल रोशनीमय हो गया। वहीं हींता दरवाजा से रामपोल बस स्टेण्ड तक लोगों का हुजुम उमड़ गया था।

कसौटिया बांध बनवाना हैं रानीसा को जीताना है – भीण्डर

रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि पानी की समस्या से सबसे ज्यादा अगर कोई परेशान होता हैं तो वो हैं महिलाएं। कांग्रेस सरकार में दो वर्ष वल्लभनगर विधायक भी महिला रही लेकिन उनको भी ये पीड़ा नहीं दिखी। पिछले कार्यकाल में कसौटिया बांध का प्रोजेक्ट तैयार हो गया था बस बजट स्वीकृत करवाना था, लेकिन कांग्रेस सरकार और उनके विधायक ने ये काम करने से गुरेज किया कि इसकी वाहवाही कहीं जनता सेना वाले ले लेंगे, अरे हमें वाहवाही नहीं लोगों के लिए पानी चाहिए। आज आपके भीण्डर में दो-दो दिन से पानी सप्लाई हो रही हैं और वो भी 15-20 मिनिट हो रही है। आपने आशीर्वाद दिया तो कसौटिया बांध को इस बार स्वीकृत करवा करके सैकड़ों गांवों को घर-घर नल से पानी पहुंचाने का काम करके रहेंगे।

कांग्रेस विधायक के घंमड को करना हैं चुर – चावड़ा

कुबेर सिंह चावड़ा ने कहा कि कांग्रेस विधायक अपने परिवारजनों की नहीं हुई तो वो आमजनों की तो कभी नहीं हो सकती है। ये घंमड में चुरू हैं और अपने आप को तानाशाह समझने लगी है। इस घमंड को तोड़ने के लिए सभी एकजुट होकर स्वाभिमान की लड़ाई जीतनी है। विधायक ने दो साल में जो भ्रष्ट्राचार किया हैं वैसा भ्रष्ट्राचार आज दिन तक किसी ने नहीं की। हर जगह कमीशन एजेंटों को बैठा रखा है। भाजपा उम्मीदवार नेताओं को खत्म करने की बात कर रहे हैं और उसमें जिसने भाजपा को जमाने का काम किया उन हिम्मत सिंह को खत्म करने की बात कर रहे हैं, जिससे पता चल रहा हैं कि इनके मन में कुठारघात भरा हुआ है। बैठक को मोहम्मद भाई बोहरा, संदीप गाडरी, जीवन मेनारिया, मांगीलाल जोशी, गोपाल विजावत, खेमराज डांगी, मनमोहनसिंह मीणा आदि ने सम्बोधित किया।

समर्पण को भूल गये वो नेता दगाबाज – कच्छेर

सभा में कुदंनसिंह कच्छेर ने कहा कि जिस नेता के लिए आठ साल समर्पित किये वो नेता समर्पण को भूल जाएं तो वो नेता दगाबाज है। हमने स्वाभिमान में जनता सेना को साथ दिया उस दिन से सभी ने इसको स्वीकारा और कार्यकर्ता दिनरात एक करके दीपेन्द्र कुंवर को जीताने में लग गये। जिलाध्यक्ष धर्मराज मियावत ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से महाराज साहब के साथ जुड़ा हुआ हूं कभी भी यहां जातिवाद जैसा माहौल नहीं दिखा। जबकि विपक्ष वाले जातिवाद के बाद कर रहे है।