वाताञ्जय ब्रेकिंग

भीण्डर में जमकर बरसे बादल, सवा इंच बारिश दर्ज

By vatanjaymedia

July 25, 2024

मानसून के एक माह में अब तक 12 इंच बारिश दर्ज

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर एवं आसपास क्षेत्र में गुरूवार शाम 4 बजे जमकर बादल बरसे और सवा इंच बारिश दर्ज की गई। मूसलाधार बारिश होने से किसानों के साथ-साथ आमजन में खुशी छा गई। कृषि अधिकारी मदनसिंह शक्तावत ने बताया कि शाम 7 बजे तक 30 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके साथ ही मानसून में अब तक 300 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है।

 

दिनभर उमस, शाम को छाएं बादल और बरसे

भीण्डर एवं आसपास क्षेत्र में लगातार उमस और गर्मी से आमजन परेशान थे। गुरूवार को भी गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल था। लेकिन शाम करीब 4 बजे आसमान में काले बादल छा गये और बरसने शुरू हो गये। मुसलाधार बारिश शुरू हुई तो कुछ ही समय में सड़कों पर पानी बहकर जाने लगा और सड़कें मानो नदियां बन गये हो। करीब पौने घंटे तक तेज बारिश से पूरे क्षेत्र को तरबतर कर दिया। मुसलाधार बारिश में सवा इंच पानी बरसने से जलाशयों में अच्छी आवक हुई। वहीं किसानों की फसलों को फायदा मिल गया।

ADVT