वाताञ्जय ब्रेकिंग

जैन समाज शोभायात्रा – भजनों पर रमते चले युवक-युवतियां

By vatanjaymedia

September 30, 2023

दिगम्बर व नागदा जैन समाज की निकली भव्य शोभायात्रा

भीण्डर में पर्युषण पर्व समाप्ति पर शोभायात्रा व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर नगर में जैन समाज के पर्युषण पर्व समाप्ति के अवसर पर शनिवार को दिगम्बर जैन समाज व नागदा समाज की अलग-अलग शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। दशा नरसिंह पुरा दिगम्बर जैन समाज द्वारा आदिनाथ मन्दिर एवं नागदा समाज की शांतिनाथ मन्दिर से शोभायात्रा रवाना हुई। शोभायात्रा नगर के प्रमुख स्थानों से होते हुए दवेला तालाब स्थित पाण्डुकशिला पर पहुंची।

शोभायात्रा में थिरकते हुए चले युवक-युवतियां

शोभायात्रा मन्दिर से रवाना होकर रावलीपोल चौक, सदर बाजार, सर्राफा बाजार, मोचीवाड़ा, हींता दरवाजा, बाहर का शहर, रामपोल बस स्टेण्ड, दवेला घाटी होते हुए दवेला तालाब पर पहुंची। शोभायात्रा में सबसे आगे जैन धर्म का पताका, घोड़े, इसके बाद बैण्डबाजों की धून पर समाज के युवक-युवतियां थिरकते हुए चले रहे थे।

वहीं शोभायात्रा के अंत में चांदी बेवाण में भगवान आदिनाथ व महावीर स्वामी बिराजित थे। जिनके श्रद्धालु चंवर ढूला रहे थे। इस दौरान समाजजन भगवान के जयकारे लगा रहे थे। इसी तरह नागदा समाज की भी शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में पुष्पवर्षा भी की गई। शाम 7 बजे जुलूस पुनः रावली पोल चौक स्थित मंदिर तक आया व भगवान की भव्य आरती की गई। रात्रि मे नगर के रावली पोल चौक मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बालक-बालिकाओं द्वारा धार्मिक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

ADVT