सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया उत्साह से भाग
Bhinder@VatanjayMedia
स्वामी विवेकानंद परिषद भीण्डर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले सामान्य ज्ञान व निबंध प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी परीक्षा भारतीय संस्कृति एवं स्वामी विवेकानंद विषय पर निबंध प्रतियोगिता कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय चांदपोल आयोजित की गई।
जिसमें नगर के विभिन्न राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालय के 48 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को 12 जनवरी स्वामी विवेकानन्द जयंती पर रावली पोल में आयोजित विशाल सांस्कृतिक संध्या एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में पारितोषिक प्रदान किये जायेंगे।
प्रतियोगिता के बाद बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वार्षिक प्रतिवेदन पत्रिका का विमोचन किया गया। बैठक में 12 जनवरी के आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं को मूर्त रूप दिया गया। विभिन्न दल बनाकर सदस्यों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारियां दी गई।
इस अवसर पर परिषद के सभी संरक्षक मंडल, पदाधिकारीकरण सहित कई सदस्यगण उपस्थित रहे। परिषद द्वारा आगामी 14 जनवरी को सुरजपोल चौपाटी पर मकर संक्रांति के अवसर पर वस्त्र खींच वितरण का निर्णय एवं 22 जनवरी को भगवान श्री राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर भीण्डर सूरजपाल पर एक शाम भजन कीर्तन के नाम रखने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर प्रकाश वया, दशरथ लाल आमेटा, योगेश्वर उपाध्याय, जगदीश प्रसाद सुथार, राजेंद्र सिंह दाहिमा, मांगीलाल साहू, गोपी कृष्ण आमेटा, प्रकाश चंद्र कुदाल, पंकज वया, मनीष आमेटा, शरद अग्रवाल, दिलीप मेहता, परशुराम भट्ट, ओम प्रकाश चौबीसा, मदन लाल चौबीसा, राजेश नागदा, दिनेश चौबीसा, श्यामलाल वया, दशरथ सिंह चौहान ,जानकी लाल चौबीसा, ओम सुथार सहित कई सदस्यगण उपस्थित रहे। जानकारी परिषद सचिव गोपी कृष्ण आमेटा ने दी।