वाताञ्जय ब्रेकिंग

विरोधी रोकना चाहते थे सम्मान समारोह, आपकी ताकत से हो पाया सफल – शक्तावत

By vatanjaymedia

August 17, 2024

भीण्डर में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की 850 प्रतिभाओं को पूर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने किया सम्मानित

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के कृषि मण्डी परिसर में शनिवार को कीर्तिशेष गजेन्द्र सिंह शक्तावत की स्मृति आयोजित तीसरे प्रतिभा सम्मान समारोह में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की 850 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहा कि विरोधी इस कार्यक्रम को रोकना चाहते थे, उन्होंने आयोजन स्थल के साथ-साथ शिक्षकों को भी रोकने का प्रयास किया। लेकिन आप सभी की ताकत की वजह से ये सम्मान समारोह सफल हो पाया और प्रतिभाओं का सम्मान हो सका।

मैं आप सभी प्रतिभाओं को कहना चाहती हूं कि शिक्षा और जिन्दगी में अपने कदम आगे बढ़ने में कभी कोई रूकावट आएं तो मुझे याद करना आपके साथ वल्लभनगर विधानसभा का पूरा परिवार खड़ा मिलेगा।

बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले 850 बच्चों का हुआ सम्मान

भीण्डर में आयोजित कार्यक्रम में वल्लभनगर विधानसभा के भीण्डर, कुराबड़, कानोड़ व वल्लभनगर तहसील क्षेत्र के समस्त सरकारी व निजी विद्यालयों के कक्षा 10 वीं व 12 वीं उर्त्तीण हुए छात्र-छात्राओं में से 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

जिसमें भीण्डर ब्लॉक से 380, वल्लभनगर ब्लॉक से 290 एवं कुराबड़ ब्लॉक से 180 सहित कुल 850 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इसके साथ ही गुपड़ी की छात्रा कामिनी वैष्णव का रिजल्ट घोषित होने से पहले निधन हो गया जिसके 80.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए उसको कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को केरियर काउंसलर मुकेश जणवा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में केरियर बनाने के लिए विभिन्न जानकारी उपलब्ध करवाई।

विपक्ष के मंसुबे कभी नहीं होंगे सफल, हर वर्ष होगा कार्यक्रम – शक्तावत

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहा कि कीर्तिशेष गजेंद्र सिंह शक्तावत की स्मृति में प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जो लगातार जारी रहेगा। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में कई लोग शिक्षा को भी राजनीति से जोड़कर उसमें दखल डालने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके मंसुबे कामयाब नहीं होंगे। बच्चों में भगवान का स्वरूप होता है और भगवान स्वरूप इन बच्चों को सम्मानित करना कोई गलत काम नहीं है।

मुझे जितना आप पानी में डूबाने की कोशिश करोगें मैं उतना ही अच्छी तैराक बनकर फिर सामने खड़ी मिलुंगी। इस कार्यक्रम को असफल करने के लिए विरोधी ने पूरा प्रयास किया लेकिन यह कार्यक्रम पूर्ण सफल रहा और मैं जिंदा हूं तब तक प्रतिवर्ष 17 अगस्त को यह कार्यक्रम आयोजित होता रहेगा।

इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदेश कांग्रेस महासचिव लाल सिंह झाला, पुर्व राज्य मंत्री दरियाव सिंह चुण्डावत, गोपाल सिंह कोठरी, नवल सिंह चुण्डावत, भीण्डर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष खेमराज मीणा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुन्दर लाल लिखमावत, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष माधव लाल अहीर, मुकेश जणवा, वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के सभी मण्डल अध्यक्ष जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ADVT