वाताञ्जय ब्रेकिंग

उद्घाटन के 75 दिन बाद भी नहीं शुरू हुआ नये भवन में कॉलेज

By vatanjaymedia

December 14, 2023

भीण्डर के गजेन्द्र सिंह शक्तावत कन्या महाविद्यालय का मामला

Bhinder@Vatanjaymedia

भीण्डर उपखण्ड मुख्यालय पर पिछली सरकार द्वारा दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत की याद में खोला गया कन्या महाविद्यालय अभी तक नये भवन में संचालित नहीं हुआ है। जबकि नये भवन का उद्घाटन 75 दिन पहले एक अक्टूबर 2023 को तत्कालीन विधायक प्रीति शक्तावत ने कर दिया था, लेकिन अभी तक कॉलेज भवन बालिकाओं की शिक्षा के लिए काम नहीं आ रहा है। कांग्रेस सरकार में बने इस भवन सहित पूरे परिसर में पिछले 75 दिनों से ताले लटके हुए है।

ढाई वर्ष पहले मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा

पिछली सरकार में वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक रहे गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निधन होने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 फरवरी 2021 को पेश किये बजट में गजेन्द्र सिंह शक्तावत कन्या महाविद्यालय की घोषणा की थी। जिसके बाद भीण्डर के भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाये अस्थाई परिसर में संचालित होना शुरू हो गया। वहीं 9 अगस्त 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीण्डर आकर महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया था।

4 करोड़ 40 लाख में बनकर तैयार हुआ हैं भवन

पिछले वर्ष अगस्त माह से शुरू हुआ महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य अक्टूबर 2023 में पूर्ण हुआ। इसके बाद एक अक्टूबर 2023 को तत्कालीन विधायक प्रीति शक्तावत ने भवन का उद्घाटन किया था। लगभग 4 करोड़ 40 लाख के बजट में तैयार हुए भवन में सभी प्रकार की सुविधाएं है। लेकिन उद्घाटन होने के 75 दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक भवन में महाविद्यालय संचालित नहीं हुआ है।

बालिकाओं को नये भवन में जाने की उत्सुकता

वर्तमान में भैरव स्कूल में संचालित हो रहे महाविद्यालय में 245 बालिकाएं अध्यनरत्त है। जिसमें प्रथम वर्ष में 124, द्वितीय वर्ष में 80, तृतीय वर्ष में 41 छात्राएं है। बालिकाओं ने बताया कि हमें कॉलेज जैसे माहौल में पढ़ने की इच्छा हैं और अब तो भवन भी बन चुका हैं, लेकिन उद्घाटन होने के बाद भी अभी तक वहां नहीं जा रहे है। उद्घाटन के दिन हम सभी नये भवन में गये थे, उसके बाद से वहां पर पढ़ने की उत्सुकता है। कॉलेज प्रशासन जल्द से जल्द हमें वहां ले जाएं तो हमें अच्छा लगेगा। वहीं खासकर तृतीय वर्ष की 41 छात्राएं नये भवन में जाने को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि ये वर्ष उनका अंतिम है।

इनका कहना

नये भवन में महाविद्यालय संचालन के लिए आवश्यक कार्यवाही शेष है। भवन निरीक्षण हो चुका हैं, इसके बाद संबंधित विभाग से महाविद्यालय प्रशासन को भवन सुपुर्दगी के लिए जो कमियां बताई वो पूर्ण होने के बाद वो भी प्रक्रिया हो जायेगी। हम नये वर्ष की शुरूआत में ही महाविद्यालय का संचालन नये भवन में शुरू कर देंगे।-अंजना गौतम, नोडल अधिकारी कन्या महाविद्यालय भीण्डर