भीण्डर के धारता स्कूल के प्रवेश द्वार का मामला
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर क्षेत्र के धारता गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भव्य प्रवेश द्वार का चुनाव से पहले शिलान्यास हुआ था, उसका निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। वार्डपंच परसराम सुथार ने मांग हैं कि विधायक मद से स्वीकृत हुआ बजट पंचायत को लाकर स्कूल के भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण करवाना चाहिए।
धारता स्कूल में चुनाव से पहले 06 अक्टूबर 2023 को तत्कालीन विधायक प्रीति शक्तावत ने मुख्य दरवाजा निर्माण के नाम से शिलान्यास किया था। लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता प्रीति शक्तावत को हार का मुंह देखना पड़ा और वल्लभनगर से भाजपा नेता उदयलाल डांगी विधायक निर्वाचित हो गये।
इस वजह से चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता की आनन-फानन में किये गये शिलान्यास का निर्माण कार्य ही शुरू नहीं हो पा रहा है। वार्डपंच परसराम सुथार की मांग हैं कि उस समय शिलान्यास किया गया तो उसके लिए बजट भी स्वीकृत किया गया होगा और अगर बजट स्वीकृत नहीं किया गया तो जनता के सामने आकर कांग्रेस नेता को माफी मांगनी चाहिए।