वाताञ्जय ब्रेकिंग

फर्नीचर शोरूम में लगी आग, एक करोड़ का सामान हुआ राख

By vatanjaymedia

April 01, 2025

भीण्डर क्षेत्र के निमड़ी गांव के निकट की घटना, बिजली नहीं होती बंद तो बुझ जाती आग

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर क्षेत्र के निमड़ी गांव के निकट स्थित एक फर्नीचर शोरूम में सोमवार रात 9 बजे अचानक आग लग गई, जिससे शोरूम में रखा हुआ करीब एक करोड़ का सामान जलकर राख हो गया।

आग बुझाने के दौरान फर्नीचर मालिक भी चोटिल हो गये। आग का भयावह नजारा देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया। आग पर काबू पाने के लिए भीण्डर व कानोड़ नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने पहुंच करके करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक शोरूम में रखा हुआ करीब करोड़ का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें देखकर निमड़ी के अलावा आसपास गांव से सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गये थे।

शोरूम के जगह बचा केवल टीनशेड का ढांचा

भीण्डर थाना क्षेत्र के निमड़ी गांव के निकट चारगदिया रोड पर स्थित बजरंग फर्नीचर का शोरूम करीब डेढ़ वर्ष पहले लगाया था। यहां पर विभिन्न फर्नीचर की सामग्री निर्मित भी की जाती थी और विक्रय भी होती थी।

सोमवार रात को शोरूम बंद करके शोरूम मालिक सत्यनारायण वैष्णव घर चले गये थे। इसके करीब एक घंटे बाद फोन आया कि शोरूम के अंदर से धुआ उठ रहा है।

सत्यनारायण वैष्णव अपने बेटे के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उस दौरान शोरूम के एक कमरे की तरफ ही आग लगी हुई थी। इस पर पानी की मोटर चलाकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे तभी लाइट बंद हो गई।

जिसके बाद आग ने विकराल रूप लेते हुए अंदर रखा हुए सभी सामान को जलाकर राख कर दिया। सूचना पर भीण्डर पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड पहुंच करके करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

बिजली नहीं होती बंद तो शायद नहीं होता इतना नुकसान

शोरूम मालिक सत्यनारायण वैष्णव शोरूम में उठ रहे धुंए को देखा, वहां आग बुझाने के लिए नलकूप का पाइप लाकर प्रयास करने लगे तभी बिजली बंद हो गई। जिससे एक कमरे से आग कुछ ही क्षण में शोरूम में फैल गई।

वहीं शोरूम में अधिकतम लकड़ी की सामग्री के अलावा फर्नीचर बनाने में काम आने वाले उपकरणों व सामग्री ने तुरंत आग पकड़ ली, जिसके चलते आग ने भयावह रूप ले लिया, जिस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

आग बुझाने के लिए टीन शेड के ऊपर चढ़े सत्यनारायण वैष्णव को आग की बढ़ती लपटों की वजह से नीचने कुदना पड़ा, जिससे पैर में चोट आ गई। सभी यहीं कह रहे हैं कि उस समय अगर बिजली बंद नहीं होती तो शायद आग पर काबू पा लिया जाता और इतना नुकसान नहीं होता।

फर्नीचर व उपकरण सहित एक करोड़ का नुकसान

शोरूम मालिक सत्यनारायण वैष्णव ने भीण्डर पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि आग लगने की वजह से शोरूम में रखा हुआ फर्नीचर, लकड़ी की सामग्री, फर्नीचर बनाने के उपकरण, एसी सहित कई सामग्री जलकर राख हो गई।

जिनकी अनुमानित राशि करीब एक करोड़ रूपये है। अचानक हुए इस हादसे से परिवारजन शोक में है। कुछ समय पूर्व ही बाहर से आकर यहां शोरूम शुरू किया था।

आगजनी इतनी भयावह थी कि शोरूम में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे जलकर राख हो गये और उसके सिस्टम के भी जलने से आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।

ADVT