वाताञ्जय ब्रेकिंग

देर रात खेत में लगी आग, भीण्डर पालिका में नहीं मिली फायर ब्रिगेड

By vatanjaymedia

February 24, 2024

भीण्डर के खिमसिंह जी खेड़ा गांव की घटना, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के निकटवर्ती खिमसिंह जी का खेड़ा गांव शनिवार देर रात एक खेत में अचानक आग लग गई, जिससे खेत में पड़ी हुई मक्का की कड़ब जलकर राख हो गई। आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों ने भीण्डर नगर पालिका में फायर ब्रिगेड के लिए फोन लगाया तो पता चला कि पालिका में फायर ब्रिगेड की गाड़ी ही उपलब्ध नहीं है।

हालांकि ग्रामीणों की मांग पर भीण्डर विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता राहुल रघुवंशी को घटना की सूचना देने पर तुरंत गांव में थ्री फेज विद्युत सप्लाई शुरू की, जिससे ग्रामीणों ने नलकुप से पानी डालकर आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार खीमसिंह जी का खेड़ा गांव निवासी राजकुंवर के खेत पर दो बीघा की मक्का की कड़ब पड़ी हुई थी। शनिवार रात करीब 8 बजे अचानक इसमें आग लग गई।

लपटें देखकर गांव से ग्रामीण दौड़कर खेत पर पहुंचे तो आग भंयकर रूप ले रखा था, इस पर तुरन्त भीण्डर नगर पालिका में फायर ब्रिगेड गाड़ी भेजने के लिए सूचना दी, इस पर जवाब मिला कि गाड़ी सर्विस के लिए उदयपुर गई हुई।

इस पर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से थ्री फेस विद्युत सप्लाई शुरू करने की मांग की। जिस पर कनिष्ठ अभियंता राहुल रघुवंशी ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत हींता की गायरियावास फीडर पर फोन करके गांव में थ्री फेस सप्लाई शुरू करवाई।

जिसके बाद आग लगी खेत के आसपास के खेतों पर नलकुप से पानी की सप्लाई करके आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दो बीघा मक्का की कड़ब जलकर राख हो गई, लेकिन आग पर काबू पा लेने से आसपास के खेतों की फसल बच गई।

ADVT