भीण्डर पहुंचने पर पूर्व विधायक रणधीरसिंह भीण्डर ने किया स्वागत
भीण्डर @ Vatanjay Media
मुम्बई से खाटूश्यामजी की करीब 1200 किमी की पदयात्रा हर माह करने का अनोखा जुनून रखने वाला यह युवा हैं सीकर जिले के ढांढस गांव निवासी चंद्रप्रकाश। चंद्रप्रकाश पिछले 22 माह से लगातार मुम्बई से खाटूश्यामजी की पदयात्रा करता आ रहा है। यह इनकी 22 वीं यात्रा है। मंगलवार को पदयात्रा करते हुए भीण्डर पहुंचने पर जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने स्वागत किया और आगामी यात्रा की शुभकामनाएं दी।
22 माह से लगातार कर रहे हैं पदयात्रा
सीकर जिले के ढांढस गांव निवासी चंद्रप्रकाश 4 वर्ष पहले मुम्बई गये थे। वहां पर भजन गायन का काम करते है। दो वर्ष पहले चंद्रप्रकाश का मन हुआ और मुम्बई से खाटूश्यामजी के लिए पैदल निकल पड़े। यह यात्रा शुरू की थी अप्रैल 2019 में, पहली यात्रा के बाद कुछ माह विराम लेकर सितम्बर 2019 से पुन: पैदल यात्रा शुरू की। जिसमें अभी तक 21 यात्रा पूर्ण कर दी हैं, 22 वीं यात्रा कर रहे है। चंद्रप्रकाश ने बताया कि खाटूश्याम जी के लिए मन में आस्था जगी और पदयात्रा शुरू कर दी। प्रत्येक यात्रा के बीच केवल 4-5 दिन का अंतराल रहता है।
भीण्डर में किया स्वागत
श्यामभक्त चंद्रप्रकाश अपनी 22 वीं पदयात्रा के दौरान भीण्डर पहुंचे तो यहां पर जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने माला पहनाकर स्वागत किया और सफल यात्रा की कामना की। इस दौरान भीण्डर सहित उपस्थित लोगों ने खाटूश्याम जी का जयकारा भी किया। भीण्डर में रूकने के बाद शाम को यहां से रवानगी ले ली।