भीण्डर पालिका कार्यालय में रखी हुई हैं स्वंय की गाड़ी, सरकारी गाड़ी का उठा रहे हैं फायदा
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर नगर पालिका की सरकारी गाड़ी से कार्यवाहक ईओ 400 किमी दूर अपने घर की यात्रा कर रहे हैं और कार्यालय में स्वयं की निजी गाड़ी को पार्किंग कर रखी है। इसको लेकर कांग्रेस पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष व भीण्डर उपखण्ड अधिकारी को पत्र देकर कार्यालय से गाड़ी नदारद होने की जांच करके संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
सरकारी गाड़ी का कार्यवाहक ईओ उठा रहे निजी लाभ!
भीण्डर नगर पालिका में कार्यरत्त कनिष्ठ अभियंता रसेलसिंह को कार्यवाहक ईओ की भी जिम्मेदारी दे रखी है। नागौर जिले के मेड़ता क्षेत्र के निवासी होने की वजह से पालिका अवकाश के दिनों में अपने घर जाते रहते है। अभी नगर पालिका में तीन दिनों का लगातार अवकाश होने से रसेलसिंह घर गये हुए है। लेकिन इस दौरान नगर पालिका की सरकारी गाड़ी भी पालिका कार्यालय से नदारद दिखी, जबकि अवकाश के दौरान पालिका कार्यालय परिसर में ही गाड़ी होनी चाहिए। वहीं कार्यवाहक ईओ की निजी गाड़ी पालिका कार्यालय की पार्किंग में पड़ी हुई है। इसको लेकर नगर पालिका के कांग्रेस पार्षदों ने हस्ताक्षर करके एक पत्र नगर पालिका अध्यक्ष व एक पत्र उपखण्ड अधिकारी भीण्डर को भेजा।
पालिका वाहन का निजी उपयोग, कार्यवाही की मांग
कांग्रेस पार्षद अब्दुल कादिर, मुबिना बोहरा, उमा कुंवर, सुमन लक्षकार, लाली मीणा, ईश्वर खटीक, गोपाल चौबीसा के हस्ताक्षशुदा पत्र में नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत व भीण्डर उपखण्ड अधिकारी रमेश बहेड़िया से मांग की गई हैं कि नगर पालिका का बोलेरो वाहन विगत कई दिनों से नगर पालिका परिसर में नजर नहीं आ रहा है। उक्त वाहन का उपयोग निजी कार्य के लिए किसी व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। इससे नगर पालिका को राजस्व हानि होने के साथ-साथ सरकारी वाहन का नाजायज फायदा उठाया जा रहा है। नियम विरूद्ध वाहन का संचालन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएं अन्यथा सभी पार्षद पालिका कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
मेड़ता की पूर्व विधायक के पति हैं कार्यवाहक ईओ
भीण्डर नगर पालिका में कार्यरत्त कनिष्ट अभियंता व कार्यवाहक ईओ रसेलसिंह मेड़ता विधानसभा की पूर्व विधायक इंद्रादेवी बावरी के पति है। इंद्रादेवी बावरी 2018 में आरएलपी से विधायक चुनी गई थी। 2018 से 2023 तक विधायक रही और 2023 विधानसभा चुनाव हार गई थी। पूर्व विधायक इंद्रादेवी बावरी के पति रसेलसिंह की 8 माह पहले ही भीण्डर नगरपालिका में पोस्टिंग हुई है।
इनका कहना
मुझे भी कांग्रेस पार्षदों का पत्र मिला, मेरी जानकारी में भी नहीं हैं कि नगर पालिका से वाहन कहां गया हुआ है। इसका जवाब ईओ ही दे सकते है।-निर्मला भोजावत, अध्यक्ष नगर पालिका भीण्डर
मैं पालिका के वाहन को निजी उपयोग के लिए नहीं ले गया। 7 अगस्त को जयपुर में पालिका संबंधित आवश्यक कार्य होने की वजह से वाहन लेकर गया था। इस दौरान ड्राइवर के घर में परिजन बीमार होने से वह गाड़ी जयपुर छोड़ करके घर गया है। रविवार को दूसरे कर्मचारी को बुलाकर गाड़ी जयपुर से भीण्डर से लेकर आ जायेंगे। सरकारी वाहन का मैंने कोई दूरूपयोग नहीं किया है।-रसेलसिंह, कार्यवाहक ईओ नगर पालिका भीण्डर
ADVT