वाताञ्जय ब्रेकिंग

कांग्रेस विधायक तानाशाह और भ्रष्ट्राचारी, इसलिए स्वाभिमान के साथ – ढावा सरपंच

By vatanjaymedia

November 10, 2023

ढावा सरपंच मदनलाल कीर सैकड़ों समाजजनों के साथ जनता सेना में हुए शामिल

Bhinder@VatanjayMedia

वल्लभनगर विधानसभा चुनाव में एक दल से दूसरे दल में जाने का क्रम लगातार जारी है। वल्लभनगर पंचायत समिति की ढावा पंचायत के सरपंच मदनलाल कीर अपने सैकड़ों समाजजनों के साथ भीण्डर राजमहल आकर जनता सेना में शामिल हो गये। इस दौरान सरपंच मदनलाल कीर ने कहा कि मैं पहले कांग्रेस के साथ था, लेकिन उपचुनाव के बाद दो वर्ष का कार्यकाल देखा जिसमें विधायक ने तानाशाही रवैया और भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा देने का ही काम किया। इससे परेशान होकर कांग्रेस छोड़ करके जनता सेना में स्वाभिमान की लड़ाई में साथ देने का निर्णय किया है।

भीण्डर दंपति ने किया कीर समाजजनों का स्वागत

जनता सेना में शामिल होने के लिए ढावा सरपंच मदनलाल कीर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता भटेवर से वाहन रैली के रूप में रवाना होकर भीण्डर पहुंचे। यहां पर भीण्डर के जनता सेना पदाधिकारी पूर्व पालिकाध्यक्ष व पार्षद गोवर्द्धनलाल भोई, राजु कीर, राजेश यादव, बंशीलाल खटीक, पार्षद ओमप्रकाश भोई, महेन्द्र लक्षकार गोपाल चौबीसा आदि ने स्वागत किया। यहां से भीण्डर राजमहल पहुंचने पर जनता सेना संरक्षक रणधीर सिंह भीण्डर, प्रत्याशी दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर ने सभी कार्यकर्ताओं को उपरना पहनाकर जनता सेना में शामिल होने पर स्वागत अभिनन्दन किया। इस दौरान भेरु लाल कीर, लालू राम रोहीखेड़ा, अमरचंद, केशुलाल, हेमराज, दिनेश, दिलीप, गणेश, छगन, प्रदीप सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

अरविंद सिंह पाटिया भी हुए सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ शामिल

जनता सेना की स्वाभिमान की लड़ाई में सहयोग के लिए अलग-अलग दलों से युवा साथ देने के लिए लगातार जुड़ रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को अरविंद सिंह पाटिया अपने सैकड़ों युवा समर्थकों के साथ जनता सेना में शामिल हुए। अरविंद सिंह पाटिया का पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने उपरना पहनाकर स्वागत किया।

वहीं पाटिया के सैकड़ों युवा समर्थक शाम 5 बजे भीण्डर रेलवे स्टेशन से वाहन रैली निकाल करके भीण्डर सूरजपोल पर पहुंचे। यहां से सभी एक साथ ढोल नगाड़ों के साथ जयकारे लगाते हुए भीण्डर राजमहल पहुंचे। यहां पर जनता सेना प्रत्याशी दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर, कुबेरसिंह चावड़ा, प्रणवीर सिंह भीण्डर ने उपरना पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कुबेर सिंह चावड़ा ने कहा कि रणधीर सिंह भीण्डर पिछले 30 वर्षों से वल्लभनगर की राजनीति कर रहे हैं और प्रत्येक धर्म-समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। इन 30 वर्षों में कभी भी इस विधानसभा में समाजवाद नहीं होने दिया। इसका ही परिणाम हैं कि आज स्वाभिमान की लड़ाई में हर वर्ग का व्यक्ति उनसे जुड़ करके इस लड़ाई को जीतने में अपना योगदान देगा। इस दौरान धर्मेन्द्र सुथार, इरशाद, कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष मुमल चुण्डावत, दशरथ सिंह फीला, राजु भावसार, पारस गमेती, रमेश कुमार, महिपालसिंह कुराबड़, करणसिंह, हेप्पी बना सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जनता सेना की सदस्यता ली।