वाताञ्जय ब्रेकिंग

ना तो कांग्रेस तहसील भवन बना सकी ना ही मॉडल हॉस्पिटल – भीण्डर

By vatanjaymedia

November 20, 2023

जनता सेना प्रत्याशी दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर ने किया विभिन्न गांवों का दौरा

कानोड़ में आयोजित हुई आमसभा में उमड़ा जनसैलाब, कल भीण्डर में आससभा

Bhinder@VatanjayMedia

वल्लभनगर विधानसभा चुनाव में जनता सेना प्रत्याशी दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर लगातार क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क करके गांव-ढाणी तक पहुंच करके आमजनों से जनता सेना के पक्ष में मतदान की अपील कर रही है। वहीं सोमवार को कानोड़ के गांधी चौक में आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि पिछले कार्यकाल में कानोड़ को तहसील की सौगात दे दी, लेकिन पिछले पांच वर्ष में कांग्रेस सरकार यहां तहसील का भवन तक नहीं बना सकी। वहीं उपचुनाव में मॉडल हॉस्पिटल की घोषणा की, जो भी अभी तक धरातल पर नहीं दिख रहा है। इससे साफ अंदाजा लगा सकते हो कि कांग्रेस कभी भी विकास नहीं करवा सकती है।

वल्लभनगर विधानसभा की महिलाओं के लिए लायेंगे खुशहाली – दीपेन्द्र कुंवर

जनता सेना के जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत प्रत्याशी दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर ने कहा कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा परेशान अगर कोई हैं तो वो महिलाएं है। कई गांवों में महिलाओं को कोसों दूर जाकर पानी लाना पड़ता हैं तो वहीं उनके रोजगार के लिए भी ऐसी कोई व्यवस्था नहीं हैं जिससे महिलाओं को स्वरोजगार मिल सकें। इसलिए महिलाओं की समस्याओं को दूर करके उनके खुशहाली के दिन जरूर लेकर आऊंगी। जनता सेना पिछले पांच वर्ष से लगातार सक्रिय रही और कांग्रेस का विरोध किया। अभी कुछ माह पहले जन संवाद यात्रा के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं जानी। दीपेन्द्र कुंवर ने सोमवार को रतनपुरा, फीला, बम्बोरा, सोमाखेड़ा, गुड़ली, बोरी, लालपुरा, बेमला, वली, वानु, शिशवी, सेजलाई, बेड़, ढाणी, रावतपुरा, मनोहरपुरा, तलाई, बग्गड़ आदि गांवों में जनसम्पर्क करके बेट के निशान पर मतदान की अपील की।

कानोड़ के साथ भाजपा-कांग्रेस ने किया हर बार धोखा – भीण्डर

कानोड़ के गांधी चौक में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि कानोड़ के साथ भाजपा-कांग्रेस ने हर बार धोखा ही किया है। पिछले कार्यकाल में तहसील की घोषणा करवाने के बाद राज बदल गया तो कांग्रेस सरकार ने पांच वर्ष में भवन तक नहीं बना सकी। इसके बाद मॉडल हॉस्पिटल, आईटीआई जैसी घोषणाएं भी थोथी साबित हुई। वर्तमान चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी पर जनता का भरोसा नहीं रहा हैं और कांग्रेस प्रत्याशी से जनता परेशान हैं इसलिए इस बार तय हैं कि जनता सेना जीत का पताका फहरा करके रहेगी।

इन गांवों में जनसम्पर्क, कल भीण्डर में बड़ी सभा

जनता सेना के जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रतनपुर की सराय, बांसलिया, करणपुर, महाराज की खेड़ी, काट का कुंआ, फाचर, ढिमड़ा, ढावा, दरोली, मंदेरिया, गुपड़ी, जसपुरा, हरियाव, माल की टूस, टांक, आसावरा, चौहानों का गुढ़ा, राजपुरा, नांदवेल, टूस डांगीयान, गुपड़ा, मन्देसर, मंदेसर का गुढ़ा आदि गांवों में जनसम्पर्क करेंगे। वहीं 22 नवंबर बुधवार को भीण्डर के हींता गेट बाहर का शहर में आमसभा का आयोजन किया जायेगा।