वाताञ्जय ब्रेकिंग

बिहार के बाद राजस्थान में भी धंसने लगी पुलिया, बड़ा हादसा होने से बचा

By vatanjaymedia

July 16, 2024

भीण्डर के झडू बांध की आकोला पुलिया धंसने से डंपर पलटा

Bhinder@Vatanjaymedia

देश के बिहार में पुलिया बहकर जाने की खबरें लगातार आ रही हैं, अब ऐसी स्थित राजस्थान में भी देखने को मिल रही है। उदयपुर जिले के भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र में झडू बांध की आकोला पुलिया मंगलवार को अचानक धंसने से सड़क से गुजर रहा डम्पर पलट करके पुलिया से नीचे जा गिरा, हालांकि डम्पर चालक को मामूली चोट के अलावा कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन यात्री वाहन के साथ अगर ऐसा हादसा हो जाता तो मंजर कुछ होता। सूचना पर भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनिगरा मौके पर पहुंच करके तुरंत वस्तु स्थिति का जायजा लिया और विभाग को भी सूचित करके जल्द पुलिया दूरस्त करने के निर्देश दिये।

डामर कंक्रीट से भरा डम्पर पलटा, नहीं हुई कोई जनहानि

भीण्डर-आकोला रोड पर झडू बांध के भराव क्षेत्र में बने हुए पुलिया से मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे डामर कंक्रीट से भरा हुआ डम्पर गुजर रहा था। इस दौरान पुलिया में डम्पर के दोनों पहिये धंसने लगे और कुछ ही क्षण में पुलिया का एक हिस्सा धंस करके नीचे गिरने लगा। इससे चालक डम्पर को संभाल नहीं पाया और डम्पर पुलिया से नीचे पलट गया। हालांकि चालक को डम्पर पलटने से केवल मामूली चोटें आई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गये। सूचना पर पहुंचे प्रधान हरिसिंह सोनिगरा ने डम्पर चालक से घटना की जानकारी ली और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशाषी अभियंता अचल गुप्ता को पुलिया की घटना की जानकारी दी और उसको जल्द दुरस्त करवाने के लिए कहां।

15 वर्ष पहले बनी थी पुलिया

भीण्डर के पेयजल के प्रमुख जलस्त्रोत झडू बांध के पानी भराव क्षेत्र में इस पुलिया का निर्माण करीब 15 वर्ष पहले हुआ था। इससे पहले बांध में पानी आने के बाद भीण्डर से आकोला का संपर्क टूट जाता था। लेकिन पुलिया बनने के बाद आकोला क्षेत्र के ग्रामीणों को आवाजाही में कोई परेशानी नहीं रही। मंगलवार को पुलिया के एक साइड की दीवार ढहकर गिरने और मिट्टी निकलने से डम्पर पलट गया और पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई।

ADVT