उदयपुर के कला महाविद्यालय के तत्वावधान में सुखाड़िया विवि की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज की छात्र वर्ग की कबड्डी टीम लगातार चौथे वर्ष सुखाड़िया विवि की अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता जीतने में कामयाब रही।
उदयपुर के कला महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित हुई सुखाड़िया विवि अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आरएनटी कॉलेज कपासन को 59-37 से हराकर खिताब पर कब्जा करने में कामयाब रहें।
लगातार चौथे वर्ष टीम के जीतने पर द्रोणाचार्य कॉलेज के संस्थापक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर व निदेशक दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
कॉडिनेटर चक्रवीरसिंह शक्तावत ने बताया कि 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कला महाविद्यालय उदयपुर में आयोजित हुई कबड्डी प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक जीतमल लौहार के निर्देशन में टीम ने पहला मैच जेआर शर्मा कॉलेज फलासिया को वॉकओवर से हराते हुए अगले दौर में पहुंचे।
वहां पर टीम ने वीबीआरआई कॉलेज उदयपुर को 53-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में द्रोणाचार्य कॉलेज टीम को सामना मेजबान कला महाविद्यालय से हुआ,
जिसमें द्रोणाचार्य कॉलेज भीण्डर ने 48-39 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबलें में टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए आरएनटी कॉलेज कपासन को 59-37 के बड़े अंतर से मात देकर लगातार चौथे वर्ष छात्र वर्ग में कबड्डी का खिताब जीतने में कामयाब रहें।
टीम में पीयूष चौबीसा, मदन गायरी, गुलशन भोई, वसीम खान, पंकज सिंह, विकास जणवा, चिंटू पाटीदार, राकेश लौहार, हितेश सिंह, मयंक आमेटा ईश्वर जणवा, विजेंद्र सिंह ने बेहतर प्रदर्शन किया।
ADVT