भीण्डर के प्रसिद्ध पिपलिया श्याम बावजी स्थानक का मामला, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के प्रसिद्ध पिपलिया श्याम बावजी धार्मिक स्थल पर पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से गंदगी फैल रही है। आश्चर्य की बात हैं कि भाजपा राज में भी विभाग अपनी मनमानी करके धार्मिक स्थलों की शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहा है।
जबकि इसको लेकर कई दफा मन्दिर मण्डल के पदाधिकारी उपखण्ड अधिकारी से लेकर समस्त विभागों के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर समस्या से अवगत करवा चूके है।
उल्लेखनीय हैं कि भीण्डर के वार्ड 23 में स्थित पिपलिया श्याम बावजी स्थानक के पीछे पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जानबुझकर करके नाला निर्माण नहीं करवाया गया, जबकि नाले निर्माण को लेकर किसी भी प्रकार का न्यायालय से स्थगन आदेश नहीं है।
लेकिन स्थगन आदेश का हवाला देकर केवल पिपलिया श्याम बावजी स्थानक के पीछे ही नाले का निमार्ण नहीं हुआ है। जबकि उसके दोनों तरफ नाले का निर्माण करवाया गया है।
धार्मिक स्थल पर फैल रही हैं गंदगी
पिपलिया श्याम भक्त मण्डल ने भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी को रिपोर्ट देकर नाले की सफाई और नाले के निर्माण की मांग रखी।
रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिनों पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण के दौरान बरसाती नाले का निर्माण किया था, लेकिन पिपलिया श्याम बावजी स्थानक के पीछे नाले का निर्माण नहीं किया, जिस वजह से पानी का भराव हो रहा है।
यहां से गंदा पानी स्थानक परिसर में फैल रहा है। इसको लेकर मांग की गई हैं कि नगर पालिका द्वारा नाले की सफाई की जाएं और पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश देकर नाले का निर्माण करवाया जाएं। इस दौरान पिपलिया श्याम मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे।
ADVT