वाताञ्जय ब्रेकिंग

मुआवजा राशि के लिए किसानों से मांगा जा रहा हैं कमीशन – भीण्डर

By vatanjaymedia

September 30, 2024

मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों को जल्द मुआवजा दिलाने की रखी मांग

Bhinder@VatanjayMedia

वल्लभनगर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता रणधीर सिंह भीण्डर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर नाथद्वारा से भटेवर तक बनने वाले राष्ट्रीय राज्य मार्ग में अवाप्त भूमि के बदले मिलने वाले मुआवजे को लेकर पत्र लिखा।

जिसमें भीण्डर ने बताया कि अधिकारियों द्वारा पिछले दो माह से लगातार मुआवजा देने के नाम पर चक्कर कटवाएं जा रहे हैं और कमीशन की मांग की जा रही है।

मुआवजा राशि के एवज में 20 प्रतिशत कमीशन की मांग

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखे पत्र में भीण्डर ने बताया कि नाथद्वार से भटेवर तक राष्ट्रीय राज्य मार्ग घोषित कर दिया गया था। जिसके निर्माण हेतु किसानों की जमीनों को अवाप्त किया गया था, जिसमें कई किसानों की जमीन कृषि की थी तो कुछ की आवासीय व व्यावसायिक जमीन भी थी।

अवाप्ति की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद किसानों को मुआवजा दिया जाना था, लेकिन पिछले दो माह से अधिकारी टालमटोल कर रहे है। जिससे कार्यालय के चक्कर काटकर किसान परेशान हो चुके है।

इस समस्या को लेकर मेरे द्वारा भी कई दफा वल्लभनगर उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार को फोन पर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग कर चुका हूं। लेकिन फिर भी अभी तक निस्तारण नहीं किया गया।

मुझे जानकारी में आया हैं कि मुआवजा राशि के भुगतान के एवज में 20 प्रतिशत कमीशन मांगा जा रहा है, जो कि खुलेआम भ्रष्ट्राचार है। इसलिए मुख्यमंत्री से मांग हैं कि इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए किसानों को मुआवजा दिलाएं जाएं अन्यथा आक्रोशित किसान आन्दोलन पर उतरने पर मजबुर हो जायेंगे।

ADVT