वाताञ्जय ब्रेकिंग

शक्तिपीठों व देवालयों में घट स्थापना के साथ शुरु हुई चैत्र नवरात्रा

By vatanjaymedia

March 30, 2025

भीण्डर के प्रमुख चौराहों पर हिन्दू नववर्ष पर नागरिकों का किया स्वागत

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर नगर एवं आसपास क्षेत्र के शक्तिपीठों व देवालयों में रविवार से चैत्र नवरात्रा घट स्थापना के साथ शुरु हुई। शक्तिपीठों में माताजी को विशेष श्रृंगार धराया गया तो देवालयों में विशेष आंगी की गई।

नवरात्रि पर्व के तहत बीजासर माता, कालिका माता, वनखण्डेश्वरी माता, अम्बा माता, राठौड़ बावजी गुन्दी वाले जूनी भीण्डर, भदेरिया भेरुजी देवालय, चकतिया बावजी, कल्याणधाम आदि स्थानों पर विधि विधान से घट स्थापना की गई।

वहीं क्षेत्र के सुन्दरपुरा, जेतपुरा, केदारिया, बांसड़ा, चारगदिया, निमड़ी, कुंथवास, सालेड़ा, धारता आदि गांवों में भी विभिन्न धार्मिक स्थलों पर नवरात्रा की घट स्थापना हुई। इसके अलावा नगर के प्रसिद्ध नृसिंह भगवान मन्दिर व बगीची वाले हनुमान मन्दिर में अखण्ड रामायाण पाठ शुरु हुआ।

हिन्दू नववर्ष पर स्वागत 

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा भीण्डर के कार्यकर्ताओं द्वारा हिन्दू नवसंवत्सर के शुभ आगमन पर नगर के रघुनाथ मन्दिर के सामने मुख्य मार्ग पर आगंतुकों का तिलक करके स्वागत किया एवं मिश्री, कालीमिर्च व नीम कोपल का प्रसाद वितरित किया एवं नगरवासियों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश वया, पूर्व सभाध्यक्ष जगदीश प्रसाद सुथार, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चौबीसा, उपशाखा अध्यक्ष मदन चौबीसा, मन्त्री ललित सोमानी, जिला सचिव माध्यमिक शिक्षा प्रहलाद चौबीसा, दलपत सिंह शक्तावत, जगदीश चौबीसा, डॉ. मानाराम चौधरी, गिरीश चौबीसा, हिम्मत लक्षकार, लेखन्त जोशी, राजेश्वर चौबीसा, प्रेम सुख सामरिया, चन्द्र प्रकाश चौबीसा, जगदीश गोठड सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ADVT