Öè‡ÇÚU •¤è âǸ•¤ ÂÚU SÅþèÅU ÂôÜ ÂÚU Üæ§ZçÅU» •Ô¤ ÕæÎ •¤æ ÙÁæÚUæÐ Öè‡ÇÚU

भीण्डर पालिका के 22 लाख बकाया, कभी भी कट सकता हैं रोड लाइट कनेक्शन

By vatanjaymedia

November 15, 2024

भीण्डर नगर पालिका के रोड लाइटों के बकाया को लेकर विभाग दे चुका हैं दो नोटिस

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर शहर की सड़कों को रोशन करने वाली रोड लाइटों पर कभी भी बिजली विभाग की कैंची चल सकती है। भीण्डर नगर पालिका के रोड लाइटों के बिजली बिलों के 22 लाख रूपये बकाया चल रहे हैं, जबकि विद्युत विभाग पिछले 15 दिनों दो नोटिस दे चुका हैं और उनकी अवधि समाप्त हुए दो दिन गुजर चुके है। इसलिए अब विद्युत विभाग कभी भी भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र की रोड लाइटों के बिजली कनेक्शन काट सकता है।

9 माह से नहीं चुकाया बिजली बिल

भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र की रोड लाइटों सहित पालिका कार्यालय के पिछले करीब 9 माह से बिजली बिल बकाया चल रहे है। अंतिम बार नगर पालिका द्वारा 19 फरवरी 2024 को बिजली बिलों का भुगतान किया था।

इसके बाद से अब तक बिजली बिलों को भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते विद्युत विभाग के पिछले 9 महीने में नगर पालिका से 22 लाख की बकाया मांग रहा है। इसको लेकर विद्युत विभाग ने नोटिस भी जारी कर दिया है।

नोटिस की अवधि भी हो गई समाप्त, कट सकता हैं कनेक्शन

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड भीण्डर कार्यालय से सहायक अभियंता ने पिछले 15 दिनों में दो नोटिस जारी कर दिये हैं और 11 नवंबर को जारी किये गये नोटिस में तीन दिन की मियाद दी गई वो भी गुजर चुकी है।

इसके चलते अब कभी भी विद्युत विभाग नगर पालिका के सभी रोड लाइटों के कनेक्शन काट सकता हैं, जिससे भीण्डर नगर की गलियों में अंधेरा हो जायेगा। विद्युत विभाग ने अधिशाषी अधिकारी के नाम जारी किये नोटिस में बताया कि नगर पालिका के अर्न्तगत आने वाले रोड लाइट के 23 बिजली कनेक्शनों के 22 लाख 9 हजार 30 रूपये बकाया है।

बिलों को जमा करवाने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 थी। लेकिन अभी तक जमा नहीं करवाएं गये नोटिस जारी होने के अगले तीन दिनों में बकाया राशि नहीं जमा करवाने पर बिना अग्रिम सूचना दिये विद्युत कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जायेगी।

ADVT