पिछले 16 दिनों से रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हो रहा था आयोजन
Bhinder@VatanjayMedia
वातांजय मीडिया के तत्वावधान में आयोजित भीण्डर क्रिकेट कप सीजन एक का समापन सोमवार को लड़कियों और लड़कों की टीमों के फाइनल मुकाबलों के साथ होगा। पिछले 16 दिनों से आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से 55 टीमों ने भाग लिया तो वहीं पहली बार लड़कियों के लिए आयोजित हुई प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकालबे शाम 7 बजे से खेले जायेंगे।
लड़कियों की टीमों में होगा फाइनल मुकाबला
भीण्डर क्रिकेट कप प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग में फाइनल मुकाबला शाम 7 बजे से टीम कश्ती भलों का गुढ़ा व एमबीएस स्कूल भीण्डर के बीच खेला जायेगा। इसके पहले खेले गये सेमीफाइनल मुकाबलें में भलों का गुढ़ा ने डूंगरपुर रॉयल्य को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं एमबीएस स्कूल भीण्डर व द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज भीण्डर से एमबीएस स्कूल भीण्डर की टीम फाइनल मैच में जगह बनाने में कामयाब रही।
लड़कों की टीम की सेमीफाइनल से तय होंगे फाइनललिस्ट
भीण्डर क्रिकेट कप प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल मुकालबें ही शेष रहे है। जिसमें पहला सेमीफाइनल मैच चामुण्डा क्लब वाना व साकरियाखेड़ी के बीच खेला जायेगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच आरवी इलेवन निम्बाहेड़ा व बजरंग सेना कानोड़ के बीच खेला जायेगा। इन दोनों की विजेता टीमों के बीच रात 9 बजे फाइनल मैच खेला जायेगा।