भीण्डर क्लब ने दीपावली पर्व की खरीददारी के लिए अपील के लगाएं बैनर
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर क्लब ने क्षेत्र के बाजार से खरीददारी के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से अपील की। दीपावली पर्व पर ऑनलाइन के बजाएं भीण्डर क्षेत्र के बाजार से खरीददारी करके व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के प्रयास के लिए भीण्डर क्लब ने पूरे नगर में बैनर लगाकर अपील की।
भीण्डर क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन खरीददारी की वजह से बाजारों की रौनक त्यौहार पर खत्म होती जा रही है। इसके लिए आमजनों को साथ जोड़कर करके ऑनलाइन के बजाएं अपने बाजार से जरूरत की सामग्री खरीददारी करने से बाजार की रौनक भी आयेगी और व्यापारी के चेहरे पर मुस्कान भी।
इसके लिए भीण्डर क्लब ने आमजन से अपील का पोस्टर बनाया, जिसमें अपील की गई कि दीपावली पर्व पर ऑनलाइन बाजार के बजाएं भीण्डर के बाजार से करें खरीददारी, आपकी खरीददारी से भीण्डर के व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान आयेगी। ये बैनर भीण्डर नगर के सूरजपोल, रावलीपोल, सदर बाजार, हींता दरवाजा, रामपोल बस स्टेण्ड, गिरवलपोल आदि स्थानों पर लगाएं गये।
भीण्डर क्लब निभाता आ रहा हैं लगातार सामाजिक सरोकारिता
भीण्डर क्लब लगातार सामाजिक सेवा और भीण्डर नगर की सेवा में तत्पर रहा है। पिछले 5 वर्षों में कोरोना जैसी माहमारी में ऑक्सीजन सहित अन्य उपकरण उपलब्ध करवाने में आगे रहा तो गोवंश में फैले लंपी वायरस से बचाने के लिए भीण्डर क्लब विशेष अभियान चलाकर सैकड़ों गोवंश को बचाने में कामयाब रहे।
इसके अलावा पेयजल, सफाई जैसे विभिन्न मुद्दों पर लगातार कार्य किया। वहीं दीपावली पर्व पर भीण्डर नगर को रोशन करने में भी भीण्डर क्लब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ क्षेत्र की सबसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता भीण्डर क्रिकेट कप में भी भीण्डर क्लब का विशेष सहयोग रहा।