वाताञ्जय ब्रेकिंग

ऐसी नेतागिरी से कैसे होगा गांवों का विकास!

By vatanjaymedia

June 20, 2024

किसी काम की ऐसी नेतागिरी – साधारण सभा में 48 में से केवल 11 जनप्रतिनिधि उपस्थित, अधिकारियों की संख्या और ज्यादा

भीण्डर पंचायत समिति साधारण सभा आयोजित – विधायक, प्रधान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित

Bhinder@VatanjayMedia

ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को जानने और उनका समाधान करने के लिए आयोजित होने वाली पंचायत समिति की साधारण सभा में 48 में से केवल 11 जनप्रतिनिधि उपस्थित होना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।

जबकि जनप्रतिनिधियों के मुकालबें उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या ज्यादा थी। आखिर गांव-ढाणी की नेतागिरी करने वाले सरंपच, पंचायत समिति सदस्य ऐसे मौके पर उपस्थित नहीं होकर समस्याएं उठा करके उनका समाधान करने का मौका गंवा रहे है।

18 में से केवल 11 जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

भीण्डर पंचायत समिति की 19 जून को आहुत की गई साधारण सभा कोरम पूरी नहीं होने की वजह से एक दिन आगे बढ़ाते हुए 20 जून को की गई। इस दिन भी कुल 19 पंचायत समिति सदस्यों में से केवल 8 पंचायत समिति सदस्य ही साधारण सभा में उपस्थित हुए और 11 पंचातय समिति सदस्य अनुपस्थित रहे। वहीं 29 ग्राम पंचायत सरपंच में से केवल 3 सरपंच ही उपस्थित हुए और 26 सरपंच नदारद रहे।

जबकि साधारण सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों की संख्या से दो गुना यानि 22 से अधिक संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। साधारण सभा में वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, प्रधान हरिसिंह सोनिगरा, पंचायत समिति सदस्य कुबेरसिंह चावड़ा, भरत कुमार व्यास, नारायण गुर्जर, हरलाल खटीक, भंवर कुंवर, जमनी बाई एवं मंजु पाटीदार उपस्थित रहे।

वहीं सरपंच में सालेड़ा सरपंच सूरजमल मेनारिया, वरणी सरपंच भेरूलाल चौबीसा, केदारिया सरंपच सत्यनारायण शर्मा उपस्थित रहकर समस्याओं से अवगत करवा करके निराकरण के लिए उचित आदेश भी करवाएं।

काम नहीं कर सकते तो सरपंच पद से दो इस्तीफा

साधारण सभा में पेयजल की समस्या को लेकर पंचायत समिति सदस्य नारायण गुर्जर ने कहा कि वरणी में पर्याप्त पानी हैं लेकिन पेयजल सप्लाई करने वाला अपनी मनमानी करता है। इस पर सरपंच भेरूलाल चौबीसा ने कहा कि ये सही बात हैं लोग परेशान हैं तो गुर्जर ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को हटा नहीं सकते तो सरपंच पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

इस मुद्दे पर विधायक उदयलाल डांगी ने सरपंच भेरूलाल चौबीसा को कहा कि ऐसे व्यक्ति को हटा करके नये व्यक्ति को नियुक्त करो ताकि ग्रामीणों को पेयजल मिल सकें। वहीं पंचायत समिति सदस्य कुबेर सिंह चावड़ा ने कहा कि पिछली सभा में तय किया गया था कि सभी पंचायतों में हेण्डपम्प दूरस्त करने के लिए सामग्री उपलब्ध करवायेंगे लेकिन एक-दो पंचायतों के अलावा किसी ने भी सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई। इस पर विकास अधिकारी गुलाबसिंह गुर्जर ने कहा कि सभी को निर्देश दे दिये थे, लेकिन फिर भी किसी ने नहीं खरीदे तो तुरन्त सामग्री लेने के लिए आदेश कर दिया जायेगा।

रिक्त पदों को भरना सबसे पहली प्राथमिकता – डांगी

साधारण सभा को संबोधित करते हुए वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। जलदाय विभाग को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के तहत जिस भी पंचायत में काम हो तो संबंधित पंचायत की एनओसी ले ताकि ठेकेदार समय पर कार्य पूर्ण करें।

विधायक डांगी ने कहा कि तहसीलदार ने बताया कि पटवारियों के पद रिक्त हैं मेरी कोशिश रहेगी कि हर पंचायत में एक-एक पटवारी लगे और विभिन्न विद्यालयों सहित विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को प्राथमिकता से भरने का प्रयास करूंगा। पेयजल की समस्या के लिए कसौटिया बांध का प्रस्ताव हैं लेकिन वहां जमीन के लिए मुआवजा ज्यादा देना पड़ेगा, इसलिए खेजड़ीनाका बांध सरकारी जमीन पर बनेगा और आसानी से बन सकेगा।

बिजली कटौती सहित विभिन्न मुद्दे उठाएं

साधारण सभा में प्रधान हरिसिंह सोनिगरा ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता को कहा कि मामूली हवा चलते हैं लाइट बंद क्यों कर देते हो। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में घंटों तक विद्युत कटौती करते हैं लाइनमैन को फोन करते हैं तो उठाते ही नहीं। इस व्यवस्था का दूरस्त करने के निर्देश दिये।

पंचायत समिति सदस्य भरत कुमार व्यास ने बांसड़ा से वाना रोड का नाला काफी समय से टूटा हुआ है उसको सही करवाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक दूरस्त नहीं किया अगर अभी भी दूरस्त नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठूंगा। भटेवर बांसी स्टेट मेगा हाईवे रोड के अंदर आने वाले बांसड़ा अमरपुरा खालसा और खरसाण तीनों गांव के मुख्य रोड पर सीसी रोड का काम पूर्ण करने की मांग उठाई।

कुबेर सिंह चावड़ा ने बांसड़ा पंचायत द्वारा जारी किए फर्जी पट्टो का मुद्दा सदन में उठाया। विधायक डांगी ने पीडब्ल्यूडी विभाग से कलवल से अरनेड़ रोड अधूरा रखने का कारण पुछा तो जेईएन ने कहां की ठेकेदार इस रोड को नही बना पा रहा हे पुनः रिटेंडर करके इस रोड को बनाया जाएगा जिस पर विधायक ने कहा कि ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करो।

नीमड़ी गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन नहीं बनने पर भीण्डर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ संकेत जैन ने पूरे मामले की जानकारी सदन में अवगत कराई जिस पर विधायक डांगी ने कहा कि कब्जे वाली जमीन पर अतिक्रमण हटाओ और काम शुरू करवाओ। साधारण सभा में तहसीलदार सतीश पाटीदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

ADVT