वाताञ्जय ब्रेकिंग

बसंत पंचमी से एमबीएस स्कूल में प्रवेश उत्सव, मिलेगी विशेष छूट….

By vatanjaymedia

February 14, 2024

भीण्डर के महाराज भैरव सिंह पब्लिक स्कूल का बदला कलेवर

14 से 29 फरवरी तक प्रवेश लेने पर मिलेगी विशेष छूट

BusinessNews@VatanjayMedia

भीण्डर के महाराज भैरव सिंह पब्लिक स्कूल में बसंती पंचमी के अवसर से प्रवेश उत्सव शुरू कर दिया गया। 14 से 29 फरवरी तक आयोजित होने वाले प्रवेश उत्सव में बच्चों के फीस में विशेष छूट दी जायेगी। उल्लेखनीय हैं कि इस वर्ष से एमबीएस स्कूल का कलेवर बदला हैं, जो सभी को पसंद आ रहा है। यहां एक बार फिर से शिक्षा के साथ खेल-कुद की चहलकदमी शुरू हो गई है।

पहला इंग्लिश मीडियम स्कूल एमबीएस

उदयपुर जिले का भीण्डर कस्बा, जहां आज से करीब 30 वर्ष पहले शिक्षा के लिए राजकीय स्कूल और इक्का-दुक्का हिन्दी मीडियम प्राइवेट स्कूल थे। उस समय अंग्रेजी की किताब कक्षा 6 से पढ़ाई जाती थी। भीण्डर से स्कूली पढ़ाई करके उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने पर बच्चों को अंग्रेजी कमजोर होने से काफी नुकसान उठाना पड़ता था। भीण्डर क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए भीण्डर के महाराज रणधीर सिंह भीण्डर व दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर ने वर्ष 1995 में भीण्डर एज्यूकेशन सोसायटी की स्थापना करके अपने पिता के नाम पर महाराज भैरव सिंह पब्लिक स्कूल की शुरूआत की। ये उस समय भीण्डर क्षेत्र का पहला इंग्लिश मीडियम स्कूल था।

30 वर्ष से लगातार शिक्षा क्षेत्र में फहरा रहा हैं पताका

महाराज भैरव सिंह पब्लिक स्कूल पिछले 30 वर्षों से लगातार बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में कोरोना काल और अन्य कारणों से सुविधाओं में कुछ कमी हुई थी। लेकिन इस वर्ष से पुनः महाराज भैरव सिंह पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 12 वीं तक के बच्चों का स्वागत करने के लिए तैयार खड़ा है। इस बार विद्यालय की जिम्मेदारी क्षेत्र के युवा उभरते शिक्षक देवनारायण सिंह शक्तावत को सौंपी हैं जो पिछले कुछ वर्षों से बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ भविष्य की रूपरेखा तैयार करने में अहम भूमिका निभा रहे है।

प्ले ग्रुप से कक्षा 12 वीं तक बच्चे ले सकते हैं प्रवेश

म्हाराज भैरव सिंह पब्लिक स्कूल में प्ले गु्रप से लेकर कक्षा 12 वीं में वाणिज्य संकाय में प्रवेश ले सकते है। यहां प्ले ग्रुप के बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास रूम के साथ विभिन्न शिक्षा प्रेरित खेल सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। वहीं कक्षा एक से 12 वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए क्षेत्र के बेहतरीन शिक्षकों को जिम्मेदारी दी रखी है। जिससे बच्चों को विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ सहशैक्षिणक शिक्षा का भी लाभ मिलेगा।बालिकाओं के लिए रजिस्ट्रेशन फीस माफ

महाराज भैरव सिंह पब्लिक स्कूल में कक्षा एक से 12 वीं तक प्रवेश लेने वाली समस्त बालिकाओं के रजिस्ट्रेशन फीस को माफ किया गया है। बालिकाओं को पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए विद्यालय प्रबंधन ने अहम फैसला करते हुए रजिस्ट्रेशन फीस को माफ करने का फैसला किया। इससे सैकड़ों बालिकाओं को इंग्लिश मीडियम शिक्षा का लाभ मिल सकेगा।

14 से 29 फरवरी तक प्ले गु्रप में निशुल्क प्रवेश

महाराज भैरव सिंह पब्लिक स्कूल में प्ले गु्रप में 14 से 29 फरवरी तक प्रवेश दिलाने पर प्रवेश निशुल्क रहेगा। यहां पर बच्चों को विभिन्न खेल सामग्री के साथ खेल-खेल में शिक्षा देने का काम किया जायेगा। वहीं स्मार्ट कक्षाओं में शिक्षाप्रद वीडियो के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जायेगा। इस वर्ष से पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा, वहीं डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी।

बसंतपंचमी पर विद्यारंभ संस्कार

बसंतपंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती के पूजन के साथ प्ले ग्रुप के बच्चों का अक्षरारंभ संस्कार कर अक्षर ज्ञान प्रारंभ किया गया। इसके साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देवनारायणसिंह शक्तावत ने बताया कि अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चों के अक्षरज्ञान प्रारंभ कार्यक्रम के साक्षी बनें। वहीं बच्चों के साथ अभिभावकों ने बसंती पंचमी सेल्फी भी ली। इस अवसर पर प्रभा चौबीसा, हेमंत आमेटा, कुसुम चौबीसा, स्नेहलता जैन, हेमंत आमेटा, सुशीला चौबीसा, अंजू चौबीसा, मुक्ता शक्तावत, धीरज चौहान, अनीता आमेटा, राजनंदिनी चौबीसा, यश मंदावत, प्रद्युम्न सिंह चौहान आदि उपस्थित थे। @SponsoredArticle