वाताञ्जय ब्रेकिंग

आज संविधान खतरे में है आगे चुनाव होंगे या नहीं मालूम नहीं – अशोक गहलोत

By vatanjaymedia

April 20, 2024

आज संविधान खतरे में है आगे चुनाव होंगे या नहीं मालूम नहीं – अशोक गहलोत

लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस को मजबूत करें – गहलोत

Bhinder@VatanjayMedia

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को चित्तौड़गढ़ लोकसभा प्रत्याशी उदयलाल आंजना के समर्थन में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के सवना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज संविधान खतरे में है आगे चुनाव होंगे या नहीं मालूम नहीं।

ईडी भेजकर धमकी दे रहे हैं छापे पड़ रहे हैं लोगों को जेल में भेजने का काम किया जा रहा है लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है। विपक्ष को खत्म करने का काम किया जा रहा है ताकि कोई विरोध नहीं कर सके। देश में आज चारों तरफ महंगाई , बेरोजगारी चरम सीमा पर है गरीब की कोई सुनने वाला नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर एयरपोर्ट से वाहनों के काफिले के साथ दोपहर दो बजे सवना बावजी मन्दिर पहुंचे जहां पर उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी उदयलाल आंजना सहित जनप्रतिनिधियो के साथ मन्दिर में सवना बावजी के दर्शन कर आर्शीवाद लिया।

दर्शन के बाद काफिले सहित सभा स्थल पहुंचे जहां पर पुर्व वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों ने अशोक गहलोत का भव्य स्वागत किया गया। अशोक गहलोत ने मंच पर पहुंचकर हाथ हिलाकर सभा स्थल पर मौजूद सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार और राजस्थान सरकार को निशाने पर लेते हुए गरीबों व आमजन की हितों को लेकर बात कही। गहलोत ने कहा कि पूर्व में इन्होंने कहा था कि काला धन लाएंगे हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए डालेंगे आज दिन तक किसी के खाते में पैसे आए क्या। यह सिर्फ जुमलेबाजी सरकार है झूठी सरकार है इसके बहकावे में नहीं आना है।

2 हजार करोड़ नौकरी देने की बात गई थी लेकिन आज दिन तक वह बात कहां तक सत्य साबित हुई आप सब बताएं। कांग्रेस सरकार ने किसानों को 2000 यूनिट बिजली माफ की, घरों की बिजली 100 यूनिट माफ की जिससे आम जन को फायदा हुआ है। कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में गौशालाओं पर 3000 करोड रुपए खर्च किए।

गौ भक्त, व राम भक्त बनते हैं हम और आप सभी भी राम भक्त ही हैं। उदयपुर में जब कन्हैयालाल हत्याकांड हुआ तब उस मामले की गंभीरता को देखते हुए मैं स्वयं उच्च अधिकारियों के साथ उदयपुर आया मामले में तुरंत दो घण्टे में आरोपियों को गिरफ्तार किया । मृतक के दो बच्चों को सरकारी नौकरी दी लेकिन यह लोग चुनाव में जनता को भ्रमित करते हैं।

कांग्रेस सरकार ने 40 लाख महिलाओं को फोन दिए एक करोड़ महिलाओं को फोन देने थे। हमारी सरकार ने आम जनता व गरीबों को राहत देने के लिए फूड पैकेट योजना प्रारंभ की थी जिसमें राशन सामग्री हर घर तक पहुंच रही थी लेकिन इस सरकार ने उस योजनाओं को बंद कर दिया और अब गरीबों को केवल खाली बैग मिल रहा है उस योजना के बैग पर मेरा फोटो था तो मेरा फोटो हठाकर नए सीएम का फोटो लगा देते।

लेकिन गरीबों के घर जो राशन पहुंच रहा था जिससे उनका परिवार चल रहा था उन योजना को बंद कर गरीबों के साथ अन्याय किया है। कांग्रेस का जो मेनिफेस्टो बना है वह हर वर्ग हर तबके को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

लोकसभा प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने कहा कि 2014 की गारंटी अब तक पूरी नहीं हुई है और यह गारंटी की गारंटी बात कर हैं। देश को कांग्रेस चला सकती है मोदी ने केवल चंद लोगों को पैसा वाला बनाया है। किसानों को महानरेगा योजना से जोड़ेंगे। जो 400 पार की बातें कर रहे हैं वह कहीं 200 पार भी नहीं कर पाएंगे। कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस का घोषणा पत्र लागू होगा।

मैं दिल्ली का नेता नहीं मैं क्षैत्र का नेता हूं और आप सभी के बीच में रहने वाला व्यक्ति हूं आप सभी के सुख-दुख में साथ खड़ा रहकर किसान परिवार से आता हूं किसानों का दुख दर्द समझता हूं। वल्लभनगर पूर्व विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि पूर्व गहलोत सरकार में चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख का मुफ्त इलाज हो रहा था वह आज 5 लाख हो गया है। जो राशन के बैग राशन सामग्री से भर कर गरीबों को दिया जा रहे थे वह आज खाली बेग दिये जा रहे हैं।

भाजपा वाले जातिगत समीकरण में बाठते हैं कांग्रेस छत्तीस कौम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। कांग्रेस परिवार मजबूत परिवार है यह किसी से डरकर पीछे हटने वाला नहीं है।

इस दौरान सभा में मावली विधायक पुष्कर डांगी, पुर्व विधायक लक्ष्मण रावत, दिनेश खोड़निया, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, पीसीसी सदस्य लाल सिंह झाला, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष माधव लाल अहीर , ब्लॉक अध्यक्ष खेमराज मीणा, सोहन लाल मेनारिया सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ADVT