Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में 9 मई गुरूवार से प्रवेश प्रारम्भ हो गये। कॉलेज में प्रथम वर्ष के कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश ले सकेंगे। कॉलेज कॉडिनेटर चक्रवीरसिंह शक्तावत ने बताया कि 9 मई से प्रारम्भ होने वाली प्रवेश प्रक्रिया में छात्र-छात्राएं कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय में प्रवेश ले सकते है।
कम्प्यूटर साइंस के लिए बीसीए, विज्ञान संकाय में गणित एवं बायोलॉजी (जीव विज्ञान) में प्रवेश ले सकेंगे। स्नातकोत्तर में कला संकाय में भूगोल, विज्ञान संकाय में केमिस्ट्री विषय में प्रवेश ले सकेंगे। द्रोणाचार्य कॉलेज में सहशैक्षणिक गतिविधियों के लिए एनसीसी, खेलकुद प्रतियोगिता सहित विविध आयोजन भी किये जाते है।
कॉलेज की स्थापना के बाद से यहां के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेते आ रहे है। शक्तावत ने बताया कि रणधीरसिंह भीण्डर व दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर ने द्रोणाचार्य कॉलेज की स्थापना इसलिए ही की थी कि क्षेत्र की बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। यहां रहकर अध्ययन के साथ-साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेकर अपना बेहतर विकास कर सकें। इसके लिए कॉलेज कैम्पस में पूर्ण तरह सुरक्षित वातावरण के साथ-साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।
ADVT