वाताञ्जय ब्रेकिंग

12 करोड़ से बनी रोड को प्रशासन ने कर दिया बंद, अब पालिका क्षेत्र की रोड से भारी वाहन गुजरने पर लोगों का विरोध

By vatanjaymedia

February 19, 2024

क्रेशर प्लांट के रोड को बंद करने से पालिका क्षेत्र के रोड से भारी वाहन गुजरने से रोड टूटने का खतरा, लोगों ने किया रास्ता जाम

क्रेशर एसोसिएशन की मांग – भीण्डर पालिका क्षेत्र से बाहर आवाजाही के लिए बाइपास की आवश्यकता, तब तक पुराने रोड पर शुरू हो आवाजाही

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर पालिका क्षेत्र में चल रहे क्रेशर प्लांट व पाणुन्द-लसाड़िया क्षेत्र की खदानों के भारी वाहनों की भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र में आवाजाही बंद करने के लिए लोगों का विरोध लगातार जारी है। भीण्डर से आलूखेड़ा रोड से वर्षों से क्रेशर प्लांट के वाहन गुजर रहे थे, इस सड़कों का कुछ माह पहले ही सरकार ने 12 करोड़ का बजट देकर बनाया था।

लेकिन उपखण्ड अधिकारी भीण्डर ने इस रोड से आवाजाही बंद कर दी, जिसके बाद पालिका क्षेत्र के मार्गों से भारी वाहन गुजरने पर लोग विरोध कर रहे है। इस पर क्रेशर प्लांट एसोसिएशन प्रशासन से मांग कर रहा हैं कि भीण्डर की आबादी क्षेत्र से भारी वाहन नहीं गुजरे इसके लिए बाइपास का निर्माण करवाया जाएं, तब तक जो वर्षों से भीण्डर-आलूखेड़ा रोड उपयोग में आ रहा था उस पर ही आवाजाही शुरू की जाएं।

ट्रेक्टर पलटने से उपजा था विवाद

भीण्डर क्षेत्र में 7 क्रेशर प्लांट संचालित हो रहे हैं, जिनके वाहन कई वर्षों से आलूखेड़ा-भीण्डर रोड से होते हुए भीण्डर नगर के गिरिवरपोल, सूरजपोल, रामपोल जैसे क्षेत्रों से होते हुए विभिन्न स्थानों पर जा रहे थे। करीब दो माह पहले क्रेशर गिट्टी से भरा हुआ एक ओवरलोड ट्रेक्टर गिरिवलपोल चौराहे पर पलट गया।

जिस पर लोगों ने ओवरलोड व भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की। इस मामले में भीण्डर उपखण्ड अधिकारी पर्वतसिंह चुण्डावत ने निर्देश देकर पालिका के माध्यम से इस रोड पर 30 जनवरी को अवरोधक लगाकर रास्ता बंद कर दिया था। जबकि इस रोड पर सरकार ने 12 करोड़ खर्च करके पूरी सड़क नई बनाई है।

दूसरा मार्ग चुना तो फिर से हुआ विरोध, 10 दिन से रास्ता जाम

भीण्डर-आलूखेड़ा मार्ग बंद कर देने के बाद क्रेशर प्लांटों के भारी वाहन विरवालियों का खेड़ा से होते हुए ध्यान डूंगरी मार्ग से भीण्डर में होकर जाने लगे तो इस पर गिरिवलपोल स्कूल रोड के मोहल्लेवासी धूल-मिट्टी उड़ने और हादसा होने के खतरे का देखते हुए 8 फरवरी को रास्ता जाम कर दिया।

इस पर भीण्डर तहसीलदार सुनीता सांखला मौके पर पहुंच करके इस मार्ग से भारी वाहन गुजरने पर पाबंदी लगा दी थी। लेकिन इस मार्ग पर 10 दिन गुजर जाने के बावजुद अभी तक रोड से कांटे और टायर नहीं हटाएं, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

तीसरा मार्ग चुना तो अब उसका भी हुआ विरोध

दोनों मार्ग बंद करने के बाद सभी वाहन विरवालियों का खेड़ा से होते हुए चौहानों का खेड़ा होते हुए शाहजी की भागल से होकर विभिन्न जगहों पर जा रहे थे। लेकिन 19 फरवरी सोमवार सुबह यहां भी चौहानों का खेड़ा के ग्रामीणों ने विरोध करके मार्ग को बंद कर दिया। यहां से सभी ग्रामीण उपखण्ड अधिकारी पर्वतसिंह चुण्डावत के पास पहुंच करके भारी वाहनों की रोकथाम के लिए ज्ञापन दिया। जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने भीण्डर पटवारी को पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता के साथ मौका निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

बाइपास बनाएं प्रशासन, तब तक पूराने मार्ग से आवाजाही करें शुरू – एसोसिएशन

भीण्डर से आलूखेड़ा रोड को भीण्डर में क्रेशर रोड से ही पहचाना जाता है। भीण्डर क्षेत्र के सभी क्रेशर प्लांट इस मार्ग पर ही स्थित है। इस सड़क को 5-6 माह पहले ही सरकार ने 12 करोड़ खर्च करके फिर से बनाई थी। लेकिन अभी प्रशासन ने इस रोड पर अवरोधक लगाकर बंद कर दिया, जिससे अन्य मार्गों से वाहनों को गुजरना पड़ रहा हैं वो मार्ग पालिका क्षेत्र के बने हुए हैं जो जल्दी टूट जायेंगे। इसलिए प्रशासन से हमारी यहीं मांग हैं कि भीण्डर नगर से आवाजाही बंद करने के लिए बाइपास रोड बनाई जाएं ताकि भारी वाहन उससे गुजर सकें और ये मार्ग बनें तब तक पूराने भीण्डर-आलूखेड़ा मार्ग पर आवाजाही शुरू की जाएं।-हेमंत सोनी, अध्यक्ष क्रेशर एसोसिएशन भीण्डर

ADVT