वाताञ्जय ब्रेकिंग

द्रोणाचार्य कॉलेज के 9 खिलाड़ियों को मिला राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका

By vatanjaymedia

April 24, 2025

आंध्रप्रदेश के काकुटूर नेल्लोर में आयोजित होने वाली सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में लेंगे भाग

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज के 9 खिलाड़ियों का सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन हो गया। इन 9 खिलाड़ियों में से 4 छात्राएं हैं वहीं 5 छात्र है। ये सभी खिलाड़ी आंध्रप्रदेश के काकुटूर नेल्लोर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज के को-ऑडिनेटर चक्रवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि आंध्रप्रदेश की विक्रम सिंहपुरी विवि काकुटूर नेल्लोर में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता छात्र-छात्रा वर्ग का आयोजन होने वाला है।

जिसमें मोहनलाल सुखाड़िया विवि उदयपुर की टीम के छात्र वर्ग में कॉलेज के 5 खिलाड़ी कमलेन्द्र सिंह, राजदीप सिंह, विक्रम प्रजापत, जितेन्द्र मीणा, गोपाल भोई का चयन हुआ। वहीं छात्रा वर्ग टीम में कॉलेज के 4 खिलाड़ी पायल चौबीसा, कोमल राणावत, मनीषा अहीर, अंजलि भोई का चयन हुआ।

उल्लेखनीय हैं कि मोहनलाल सुखाड़िया विवि की अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज की दोनों छात्र-छात्रा टीम विजेता रही थी, इसके चलते 9 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिल रहा है।

 

छात्राओं के 30 से 3 मई, छात्रों के 4 से 8 मई तक प्रतियोगिता

द्रोणाचार्य कॉलेज के शारीरिक शिक्षक जीतमल लौहार ने बताया कि आंधप्रदेश की विक्रम सिंहपुरी विवि काकुटूर नेल्लोर के तत्वावधान में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता 30 अप्रैल से 3 मई तक आयोजित होगी।

जिसमें मोहनलाल सुखाड़िया विवि उदयपुर सहित देशभर की 30 यूनिवर्सिटी की टीमें भाग लेगी।  वहीं छात्र वर्ग की प्रतियोगिता 4 से 8 मई तक आयोजित होगी। जिसमें मोहनलाल सुखाड़िया विवि उदयपुर सहित देशभर की 32 यूनिवर्सिटी की टीमें भाग लेगी।

ADVT