पिछले चुनाव के मुकाबले 6 प्रतिशत कम हुआ मतदान, भीण्डर नगर पालिका में हुई 58% मतदान
Bhinder@VatanjayMedia
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश की 25 में से 13 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान सम्पन्न हुआ। जिसमें चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर भी मतदान हुआ। चित्तौड़गढ़ संसदीय सीट के वल्लभनगर विधानसभा में 62.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो पिछले चुनाव से 6 प्रतिशत कम है। वहीं भीण्डर नगर पालिका के 13 बूथों पर अच्छा मतदान दर्ज किया गया। उल्लेखनीय हैं भाजपा पिछले दो चुनाव लगातार जीतती आ रही हैं और पिछली बार भाजपा के सीपी जोशी 5 लाख 76 हजार मतों से जीते थे।
चित्तौड़गढ़ सीट पर हुआ करीब 66 प्रतिशत मतदान
चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से भाजपा से सीपी जोशी, कांग्रेस से उदयलाल आंजना सहित 18 प्रत्याशी मैदान में थे। 26 अप्रैल शुक्रवार सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में सुबह-सुबह कतारें देखने को मिली लेकिन दोपहर 12 बजे बाद मतदान सुस्त हो गया, हालांकि 4 बजे बाद फिर से मतदान केन्द्रों पर लाइनें लगनी शुरू हुई लेकिन फिर भी मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव के मुकाबलें कम रहा। चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट की आठ विधानसभा में लगभग 62 प्रतिशत मतदान रहा।
वल्लभनगर के विधायक व पूर्व विधायक ने किया मतदान
वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने नांदवेल गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थित बूथ पर अपना मतदान किया। वहीं भाजपा ने पूर्व विधायक रणधीरसिंह भीण्डर ने अपने परिवार सहित सुबह 11 बजे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के बुथ नंबर 160 में पहुंचे। इनके साथ धर्मपत्नी व भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दीपेन्द्र कंवर, पुत्रवधु ज्योति कंवर भी साथ में मतदान किया। वहीं मतदान करने के बाद भीण्डर दंपति ने निर्वाचन विभाग द्वारा लगा रखे सेल्फी स्टेण्ड पर सेल्फी भी ली। इसके अलावा कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत ने भी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में ही मतदान किया। वहीं भाजपा नेता हिम्मतसिंह झाला ने अपने गांव वाजमिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंच करके मतदान किया।
वाजमिया में 106 वर्षीय महिला ने किया मतदान
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के वाजमिया गांव में 106 वर्षीय महिला होमली बाई ने व्हीलचेयर पर आकर मतदान केन्द्र पर मतदान किया। इस दौरान मतदान केन्द्र प्रभारी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के हस्ताक्षयुक्त वरिष्ठ मतदाता प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस दौरान भाजपा नेता हिम्मतसिंह झाला सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
ADVT